चर्चा इस बात की भी चल रही है कि बनसोडे एनसीपी छोड़ एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। महाराष्ट्र में यह चर्चा भी चल रही है कि अजित पवार के कट्टर समर्थक अन्ना बनसोडे उनसे नाराज चल रहे हैं। बनसोडे के पोस्ट में यह भी है कि जब हम कुछ नया करेंगे तो इसकी चर्चा जरूर होगी।
कौन हैं अन्ना बनसोडे?
विधायक अन्ना बनसोडे के राजनीति की शुरुआत एनसीपी से हुई थी। वो पहले एक पान की टपरी (पान की दुकान)चलाते थे। अजित पवार ने उन्हें सीधा विधानसभा का टिकट देकर एमएलए बना दिया था। ऐसे में अगर पिंपरी चिंचवड में एक भी विधायक टूटा तो पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। अन्ना बनसोडे और एकनाथ शिंदे की मुलाकात के कई सियासी मायने अब निकाले जा रहे हैं। अन्ना बनसोडे साल 2014 में चुनाव हार गए थे। जिसके बाद वो राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं थे। हालांकि, 2019 के चुनाव में अजित पवार के समर्थन के बाद वो चुनाव जीतकर विधायक बन गए थे। कहा जा रहा है कि वो जल्द ही शिंदे गुट में शामिल होंगे।
बनसोड़े के शिंदे गुट में जाने से एनसीपी को तगड़ा झटका लगेगा। उन्होंने सीएम सीएम शिंदे से मुंबई जाकर मुलाकात की है। हालांकि, इस मुलाकात के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। कहा जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से अन्ना बनसोडे और अजीत पवार के बीच में तालमेल नहीं है। खबरें इस तरह की भी हैं कि इलाके से इस बार एनसीपी किसी अन्य व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है। अन्ना बनसोड़े दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप की अंत्येष्टि के दौरान भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काफी करीब देखे गए थे। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि अगर वो शिंदे गुट में जाते हैं तो उन्हें उम्मीदवारी मिल सकती है।