
हाल ही में कनाडा के एक हिंदू मंदिर में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद अब पंजाब के बठिंडा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।
बठिंडा में शुक्रवार (15 जुलाई 2022) को शरारती तत्वों की तरफ से स्थानीय नगर कौंसिल और मार्केट कमेटी दफ्तरों के बीच बने पब्लिक पार्क में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया गया है। प्रतिमा को तोड़ कर जमीन पर फेंक दिया गया है और शरारती तत्व प्रतिमा का सिर कहीं और उठाकर ले गए हैं। इस पार्क को गांधी पार्क के नाम से भी जाना जाता है।
इस घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। घटना का पता चलते ही सैकड़ों लोग पार्क में एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी (सदर) हरजोत सिंह मन्नू पुलिसकर्मियों सहित पार्क में पहुंचे और घटना की जांच की। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और दावा किया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रमन मंडी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे: पुलिस ने टूटी हुई प्रतिमा को बरामद कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। मामले का खुलासा तब हुआ जब अगले दिन सुबह लोग पार्क में सैर करने के लिए आए। लोगों का कहना है कि रात के समय लाइट बंद करके इस घटना को अंजाम दिया गया गया है। गांधी पार्क में करीब दो साल पहले ही प्रतिमा को स्थापित किया गया था।
कनाडा में महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त: इससे पहले कनाडा के ओंटारियो प्रांत के रिचमंड हिल में शहर के विष्णु मंदिर में स्थापित महात्मा गांधी की पांच मीटर ऊंची प्रतिमा को किसी ने बुधवार (13 जुलाई) को क्षतिग्रस्त कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर ने उस पर अपशब्द भी लिखे थे। गांधी जी की यह प्रतिमा तीन दशकों से ज्यादा समय से वहां स्थापित थी।
जिसके बाद टोरंटो स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया, “रिचमंड हिल के विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने से हम व्यथित हैं। बर्बरता के इस आपराधिक, घृणित कृत्य ने कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को बहुत आहत किया है। हम इस घृणा अपराध की जांच के लिए कनाडा के अधिकारियों के संपर्क में हैं।”