Last Updated:
Nagaur Aaj Ka Mausam: मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज नागौर के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं कड़ाके की सर्दी का सितम भी बरकरार करेगा. इसके अलावा आज कई जगहों पर हल्के बादल भी छाए रहेंगे.
नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से नागौर के मौसम ने फिर यू टर्न मारा है. शनिवार को जिले का मौसम एक बार फिर पलटा. बादल छाने के साथ अल सुबह से ही हल्की बारिश भी दर्ज की गई. इसके अलावा खींवसर क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई. यहां के कई गांवों में चने के आकार से बड़े ओले गिरे है. आले गिरने से कुछ समय के लिए ओलावृष्टि वाला क्षेत्र शिमला की तरह बन गया.
ओले गिरने से रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, शनिवार के तापमान की बात करें. यहां पर अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री से गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. हवा चलने से दिन में सर्दी का असर बढ़ गया. साथी ही रात्रि का पारा भी 13 डिग्री से गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया.
ओलावृष्टि से फसल खराब
नागौर के खींवसर इलाके में हुई ओलावृष्टि से फ़सलों को नुकसान पहुंचा है. कृषि विशेषज्ञ के अनुसार ओलावृष्टि के बाद कपास की स्थिति बहुत खराब हो सकती है. इसलिए, खरपतवारनाशक छिड़कने से पहले कपास को ठीक होने के लिए कुछ समय देना चाहिए. बारिश से खेतों में जलभराव हो सकता है. मिट्टी में नमी बनी रह सकती है. इससे फ़सल में फ़ंगस यानी पीला मोजेक का खतरा बढ़ जाता है. ओलावृष्टि के कारण सरसों और गेहूं की फसल को भी भरी नुकसान हुआ है.
आज छाएगा घना कोहरा
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज नागौर के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं कड़ाके की सर्दी का सितम भी बरकरार करेगा. इसके अलावा आज कई जगहों पर हल्के बादल भी छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार दोपहर बाद मौसम सामान्य हो सकता है, वहीं आज धूप निकलने से दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. 15 जनवरी या इसके बाद पूर्वी राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, इससे फिर बादल छाएंगे.
और पढ़ें