
कोंडागांव के रहने वाले जूनो नेताम और सुखधर ने फिल्म Newton में काम किया है.
रायपुर:
साल 2017 में एक फिल्म आई थी ‘न्यूटन’ (Newton). इसमें राजकुमार राव (Rajkumar Rao) लीड रोल में थे. फिल्म का एक डॉयलॉग था, जो बहुत मशहूर हुआ था. ये डायलॉग था… “जबतक कुछ नहीं बदलोगे ना दोस्त, कुछ नहीं बदलेगा.” ये फिल्म छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में सालों बाद चुनाव करवाने के विषय पर बनाई गई थी. इसमें राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और अंजलि पाटिल ने भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें
फिल्म में राजकुमार राव को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में चुनावी ड्यूटी के लिए भेजा जाता है. सुरक्षा बलों के अजीब से रवैये और नक्सलियों के डर के बीच वो चुनाव करवाने की कोशिश करते हैं. अबूझमाड़ के एक ऐसे दुर्गम इलाके में उन्हें चुनाव करवाना है, जहां पहुंचना काफी मुश्किल है. यहां सिर्फ 76 मतदाता हैं. इस फिल्म का बस्तर के कोंडागांव जिले से गहरा नाता है. फिल्म के कई कलाकार कोंडागांव ज़िले के कोंगरा गांव के रहने वाले हैं. NDTV ने ऐसे ही दो कलाकारों जूनो नेताम और सुखधर से खास बातचीत की. इन कलाकारों ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाके में रील और रियल वोटिंग में क्या फर्क आया है.
सुखधर से फिल्म ‘न्यूटन’ में उनके किरदार के बारे में पूछा गया. सुखधर एक वोटर के किरदार में थे. उन्होंने बताया कि उन्हें कहना था- ‘अगर वोट दोगे तो हाथ काट देंगे.’ फिल्म के लिए गांव में 14 दिनों तक शूटिंग हुई. इसके लिए उन्हें 1400 रुपये मिले. उन्होंने ये भी बताया कि शूटिंग के बाद फिल्म की टीम फिर कभी गांव नहीं आई.
जूनो नेताम ने तीन साल पहले बेटे के शादी करवाई है. उनकी बहू ने बताया कि उन्हें पहले पता नहीं था कि उनके परिजनों ने फिल्म में काम किया है. उनके पति ने उन्हें बताया, जिसके बाद उन्होंने ‘न्यूटन’ फिल्म देखी. जूनो नेताम से पता लगा कि पहले गांव में स्कूल बिल्डिंग नहीं थी. पानी की व्यवस्था नहीं थी. चार-पांच सालों में ये सब काम हुआ है.
यहां के लोग बहुत सीधे और साफ दिल के हैं. जब हमने पूछा कि फिल्म की शूटिंग कहां हुई, तो जूनो और सुखधर ने कहा कि वो दिल्ली गए थे. उनके लिए गांव से बाहर निकलना ही दिल्ली है. जबकि फिल्म की शूटिंग दल्ली राजहरा में हुई थी, जो कोंडागांव से 170 किलोमीटर दूर है.
गांव के मानकर नेताम कहते हैं, “मैंने नक्सलियों के बारे में सुना है, लेकिन कभी देखा नहीं.” ये इलाका माड़ डिविजन के तहत आता था. नक्सली यहां से मूवमेंट करते थे. अबूझमाड़ में शूट हुए फिल्म के एक हिस्से में एक पुलिस अफसर न्यूटन को अपनी बंदूक देकर कहते हैं, “ये देश का भार है, जिसे जवान अपने कंधे पर उठाते हैं.” लोकतंत्र के इस पर्व में ये भार पूरा देश उठता है.
.nw-ChanlLgo .ft-social–wrap>div.follow-social{width:35%;padding-left:10px}.nw-ChanlLgo.story_footer .watch-news{width:65%}.nw-ChanlLgo .watch-news .tv-logos span{width:auto;height:22px}.nw-ChanlLgo .watch-news span img,.nw-ChanlLgo .watch-news span svg{height:100%;width:auto;display:block;color:#000}.nw-ChanlLgo .watch-news .tv-logos span.lgo-ndtvIndia{height:26px}.nw-ChanlLgo .watch-news .tv-logos span.lgo-mpcg,.nw-ChanlLgo .watch-news .tv-logos span.lgo-rajth{height:25px}.nw-ChanlLgo .follow-social a{background-color:#f5f5f5;border-radius:50%;padding:8px;width:30px;height:30px;display:flex;align-items:center;justify-content:center;border:1px solid #eaeaea}.nw-ChanlLgo .watch-news_inner .tv-logos .ndtv-icon{height:15px}