Last Updated:
Kota News : कोटा से लापता हुई कोचिंग छात्रा को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. पुलिस को यह छात्रा दिल्ली में मिली है. पुलिस उसे लेकर कोटा आ रही है. प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि छात्रा मानसिक तनाव में थी. इसी के चलते…और पढ़ें
कोटा. बच्चों पर कम्पीटिशन और पढ़ाई का तनाव बुरी तरह से हावी होने लग गया है. इससे बचने के लिए वे सुकून की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं. कोटा से लापता हुई कोचिंग छात्रा 6 दिन बाद दिल्ली में मिल गई है. कोटा शहर पुलिस और मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम ने उसे दिल्ली से बरामद कर लिया है. अब अब छात्रा को कोटा लाया जाएगा और फिर काउंसलिंग के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह छात्रा भी मानसिक तनाव के चलते ही बिना बताए हॉस्टल से निकल गई थी.
बिहार की यह छात्रा बीते काफी समय से कोटा में रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयार कर रही थी. यह छात्रा बिहार के भागलपुर की रहने वाली है. यह कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके के राजीव नगर में एक हॉस्टल में रह रही है. करीब छह दिन पहले छात्रा अपने हॉस्टल के कमरे में एक पत्र लिखकर छोड़कर निकल गई थी. पत्र में उसने खुद की मर्जी से जाने की बात लिखी थी. उसके बाद जैसे ही इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया.
छात्रा को ढूंढने के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हुई थी
छात्रा की कोटा और आसपास के इलाकों में तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. बाद में कोटा पुलिस की दो टीमें बिहार और दिल्ली पहुंची. जबकि दो अन्य टीमें कोटा शहर सहित आसपास के इलाकों में छात्रा की तलाश करने में जुटी हुई थी. दिल्ली पहुंची टीम ने छात्रा को ट्रैक कर उसे शनिवार को बरामद कर लिया है. छात्रा के मिल जाने की सूचना मिलने के बाद उसके परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली है.
छात्रा से अभी ज्यादा पूछताछ नहीं की जा सकी है
पुलिस के मुताबिक छात्रा से अब तक मिली जानकारी के अनुसार वह मानसिक तनाव में थी. इससे परेशान होकर हॉस्टल से निकल गई थी. अभी उससे ज्यादा पूछताछ नहीं की गई है. पुलिस उसे लेकर कोटा पहुंच रही है. कोटा में इसी सप्ताह कोचिंग के दो स्टूडेंट ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे थी. उनमें से एक छात्र का सुसाइड नोट भी सामने आया है. उसमें उसने पढ़ाई के तनाव के चलते सुसाइड जैसा कदम उठाने की बात लिखी है.
और पढ़ें