
पीयूष पाठक/अलवर : किसी चीज को सच्चे दिल से चाहो और कड़ी मेहनत की जाए तो वह कामयाबी आपको हर हाल में हासिल हो जाती है. इस वाक्य को चरितार्थ किया है अलवर शहर की रहने वाली मेघा गुप्ता ने. जिन्होंने अपनी ड्यूटी करते हुए भी मेहनत करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग में अपना परचम लहराया है.
अलवर शहर की रहने वाली मेघा गुप्ता ने राजस्थान की सबसे मुश्किल परीक्षा में 90वां स्थान प्राप्त किया है. मेघा गुप्ता के अनुसार वह अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने दादा-दादी को देना चाहती है. क्योंकि उन्हीं के मोटिवेशन की बदौलत वह इस स्थान पर पहुंच पाई है. आने वाले समय में मेघा जनकल्याण को लेकर काम करना चाहती है.
अलवर शहर की कर्मचारी कॉलोनी की रहने वाली मेघा गुप्ता का कहना है कि राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से आरएएस 2021 की परीक्षा में उन्हें सामान्य श्रेणी में 90 वीं रैंक प्राप्त हुई हैं. हाल ही में आर ए एस 2021 की फाइनल मेरिट सूची जारी की गई. बता दे मेघा आरएएस 2018 में भी अपना परचम फहरा चुकी है.
दादा-दादी को अपनी कामयाबी का क्रेडिट देती हैं मेघा
वर्तमान में मेघा उदयपुर जिले के रोजगार कार्यालय में रोजगार अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. मेघा गुप्ता कहती है कि इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए काम की जिम्मेदारी के साथ तैयारी की. साथ ही निरंतर अपने टारगेट को हासिल करने का जुनून यहां तक लेकर आया है. मेघा गुप्ता अपनी इस कामयाबी का क्रेडिट अपने स्वर्गीय दादा नाथूराम गुप्ता और दादी द्रोपती देवी को देती है.
मेघा ने बताया कि उनके दादा दादी का सपना था कि उनकी पोती सरकारी अधिकारी बने. इससे उन्हें लगातार उन्हें मोटिवेशन मिलता रहा. आज के आधुनिक दौर में जिस तरह युवाओं का क्रेज सोशल मीडिया को लेकर लगातार आगे बढ़ रहा है और वह इसमें अपना भविष्य देख रहे हैं तो उनका इस पर मेघा ने कहा कि कभी भी लाइफ में मुकाम हासिल करने के लिए बड़े सपने देखना चाहिए और उन सपनों को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत करनी चाहिए.
जीवन में कभी सफलता हासिल नहीं हो तो हर कभी भी नहीं माननीय चाहिए और कम से कदम मिलाकर आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि एक हर आपको नई जीत की और आगे बढ़ती है. मेघा के पिता विनोद गुप्ता दवा विक्रेता व माता गृहणी है.
.
Tags: Alwar News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 24:29 IST