
पंजाब के लुधियाना में बुधवार (13 जुलाई 2022) को एक तलाशी अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी की विधायक राजिंदर पाल कौर और एसीपी ज्योति यादव के बीच कहासुनी हो गई। एसीपी शिमलापुरी और आसपास के इलाकों में नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए रेड मारने पहुंची तो इस दौरान विधायक ने अपना वर्चस्व दिखाने की कोशिश की। विधायक ने एसीपी से सवाल किया कि मैनूं इन्फॉर्म क्यों नहीं कीता?
लुधियाना के हलका दक्षिण में एसीपी ज्योति यादव बिना जानकारी दिए लोगों के घरों में रेड मारने पहुंची। इस बात की जानकारी जब इलाके की आप विधायक रजिंदर पाल कौर को मिली तो उन्होंने एसीपी ज्योति यादव से कहा कि उन्होंने किस से पूछकर इस इलाके में रेड की है। रजिंदर पाल कौर ने कहा, “एमएलए कौन है? मैनूं इन्फॉर्म क्यों नहीं कीता? मैं तुमसे जो पूछ रही हूं उसका जवाब दो।”
विधायक से संपर्क करना चाहिए: उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का रेड करना जरूरी है और अच्छी बात है लेकिन इस दौरान विधायक को साथ लेना बहुत जरूरी था। रेड करने से पहले हलका की विधायक से संपर्क करना चाहिए था। उन्हें इस बारे में पहले से सूचित क्यों नहीं किया गया? हलका में नशा कहां बिकता है और कौन लोग इस में शामिल हैं, इस बारे में लोग अक्सर पुलिस की बजाय अपने वार्ड के विधायकों को बता देते हैं। पर पुलिस का इस तरह से अचानक आकर लोगों के घरों तलाशी लेना उनमें डर पैदा कर रहा है।
लोगों में डर का माहौल: जिसके बाद सफाई देते हुए एसीपी ज्योति यादव ने कहा कि वह पुलिस कमिश्नर के कहने पर आई हैं। इस पर वार्ड विधायिका ने कहा कि क्या आप लोग सोए हुए हैं? पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिया था कि संबंधित क्षेत्रों के विधायकों को तलाशी अभियान के दौरान साथ ले जाया जाए ताकि लोगों का सहयोग मिल सके। ऐसे तो लोगों में डर का माहौल है। जिसके बाद आप विधायक तलाशी अभियान के दौरान पुलिस के साथ गईं।
एसीपी ज्योति ने जहां इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, पुलिस कमिश्नर डॉ कौस्तुभ शर्मा ने कहा कि असामाजिक तत्वों और नशा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस बल के साथ एसीपी ज्योति यादव द्वारा यह एक प्रतीकात्मक तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। विधायक रजिंदर पाल कौर वहां पहुंची और तलाशी अभियान को लेकर अधिकारी से मामूली बहस की। उन्होंने कहा कि अगर विधायकों को कोई समस्या होती है और वे पुलिस के साथ चेकिंग या तलाशी के लिए ले जाना चाहते हैं, तो पुलिस हमेशा उन्हें साथ ले जाती है।