
एक समय था जब राजस्थान में महिलाओं को सिर्फ घर का चूल्हा-चौका करने लायक समझा जाता था. जैसे ही बेटी को अक्षर ज्ञान हो जाता था, उसे घर पर बिठा दिया जाता था. राजस्थान के कई इलाकों में बाल विवाह का चलन जोरों पर था. लड़कियों को घर की इज्जत बताकर चारदीवारी के अंदर ही कैद कर दिया जाता था. लेकिन अब समय बदल चुका है. अब राजस्थान के कई गांवों में महिला सरपंच बनाई गई हैं.
कई गांवों में महिलाएं सरपंच तो बन जाती हैं लेकिन उनके पति ही सारे कामकाज देखते हैं. लेकिन कुछ सरपंच ऐसी भी हैं, जो अपनी काबिलियत से गांव का नक्शा बदल कर रख दे रही हैं. उनकी सूझबूझ और समझदारी की तारीफ गांव वाले ही नहीं, उनसे मिलने वाले अधिकारी भी करते हैं. ऐसी ही एक सरपंच से हाल ही में बाड़मेर की नई कलक्टर टीना डाबी की मुलाकात हुई. एक शिरकत करने टीना डाबी बाड़मेर के जालीपा गांव है थी. वहां एक ऐसी घटना हुई, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
स्वागत भाषण ने किया हैरान
गांव में राजस्थान जल महोत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्य अथिति के तौर पर टीना डाबी को आमंत्रित किया गया था. उनके स्वागत के लिए सरपंच ने भाषण तैयार किया था. जब सरपंच सोनू कंवर स्टेज पर आई तो किसी आम राजस्थानी बहू की तरह अपना मुंह ढंके हुए थी. लेकिन घूंघट के पीछे से जब सरपंच ने फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना शुरु किया, तो सब हैरान रह गए.
ताली बजाकर बढ़ाया उत्साह
घूंघट में आई सरपंच के अंग्रेजी भाषण को सुनकर टीना डाबी भी हैरान रह गईं. पूरी स्पीच के दौरान उनके चेहरे पर स्माइल देखने को मिली. इसके बाद उन्होंने ताली बजाकर सरपंच का हौंसला बढ़ाया. अपनी स्पीच में सोनू कंवर ने जल के संरक्षण और महत्व के बारे में चर्चा की. सरपंच का ये भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Tags: Barmer news, IAS Tina Dabi, Khabre jara hatke, Rajasthan news, Trending news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 10:24 IST