)
झुंझुनूं न्यूज: झुंझुनूं के सुलताना-चनाना मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सुलताना के निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद युवक को जयपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार सुलताना कस्बे के अटल सेवा केंद्र के पास चनाना की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने सुलताना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
सूचना के बाद सुलताना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए कार चालक की तलाश शुरू कर दी है. कार पास के ही एक गांव की बताई जा रही है. जिसमें महिलाएं सज—धज कर विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही थी. हादसे के बाद ये महिलाएं भी घबरा गई.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम बीजेपी ने किए घोषित
Kisan Andolan 2024: किसान आंदोलन को लेकर सतर्क सरकार,गृह विभाग ने दिए ये निर्देश