<p style="text-align: justify;"><strong>Rahul Gandhi T-Shirt:</strong> राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्म कश्मीर में प्रवेश कर गई है. यात्रा के जम्मू में प्रवेश करते ही एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. तस्वीर में राहुल गांधी जैकेट पहने नजर आए. ऐसे में लोगों का लगा राहुल गांधी को अब ठंड से डर लगने लगा है. हालांकि, अब स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी ने जैकेट नहीं पहनी थी.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, तस्वीर में ऐसा लग रहा था कि राहुल गांधी काले रंग की जैकेट पहनी है, लेकिन असल में वो रेनकोट था, जिसे राहुल गांधी ने बारिश बंद होने के बाद उतार दिया. जी हां, राहुल गांधी अब यात्रा में दोबारा से सफेद टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने बारिश के बंद होते ही रेनकोट उतार दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कड़ाके की सर्दी में भी सिर्फ टी-शर्ट पहनी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा कई बातों को लेकर सुर्खियों में रही है, जिनमें से एक राहुल गांधी की टी-शर्ट भी है. कड़ाके की सर्दी में जब लोग घरों में दुबककर बैठे हैं और कपड़ों की 4-5 लेयर पहन रहे हैं, तब राहुल गांधी मात्र एक टी-शर्ट पहनकर भारत की यात्रा कर रहे हैं. खास बात ये भी है कि कन्याकुमारी से लेकर अब जब यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है, राहुल ने सिर्फ सफेद टी-शर्ट और एक ट्राउजर पहना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राहुल गांधी की टी-शर्ट पर हुई राजनीति</strong></p> <p style="text-align: justify;">उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर खूब राजनीति भी हुई. उनके विरोधियों ने कहा कि ये सिर्फ एक नौटंकी है और राहुल गांधी ने टी-शर्ट के अंदर भी इनर पहना हुआ है. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालविय समेत कई नेताओं ने राहुल गांधी की एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें दिखाया गया है कि उन्होंने टी-शर्ट के अंदर एक गर्म इनर पहनी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कठुआ से चली भारत जोड़ो यात्रा</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि राहुल गांधी ने सर्दी के मौसम की बारिश के बीच शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हटली मोड़ से पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फिर शुरू की, जिसमें शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के संजय राउत सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई ये यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी, जहां राहुल जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="IOA के पास पहुंचे प्रदर्शनकारी पहलवान, WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ दी लिखित शिकायत" href="https://www.abplive.com/news/india/wrestlers-protest-complaint-against-wfi-president-brij-bhushan-ioa-president-pt-usha-ann-2312808" target="_self">IOA के पास पहुंचे प्रदर्शनकारी पहलवान, WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ दी लिखित शिकायत</a></strong></p>