नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी फिल्मों के अलावा फैमिली को वजह से भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. शाहरुख खान तीन बच्चों के पिता है. पिता होने के नाते उन्हें हर बच्चे की फिक्र होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब किंग खान की बेटी सुहाना अमेरिका पढ़ाई करने गई थी तो उस वक्त वह काफी परेशान हो जाते थे, जब सुहाना उनका फोन नहीं उठाती थी. जिसके चलते बहुत बार शाहरुख खान का काम में मन नहीं लगता था. इस बात का खुलासा अभिनेता ने अब किया है.
यह भी पढ़ें
शाहरुख खान ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट डेडलाइन से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर और निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें कीं. किंग खान ने बेटी सुहाना के बारे में बात करते हुए कहा, ‘वह मुझे कभी कॉल नहीं करती है. मैंने कोई फिल्म साइन नहीं की और मैंने सोचा कि शायद वह मुझे कॉल करेगी. तो, मैंने एक दिन उसे फोन किया और कहा, ‘सुनो, क्या मैं अभी काम करना शुरू कर सकती हूं?’ और उसने कहा , ‘आप काम क्यों नहीं कर रहे हो?’ और मैंने कहा, ‘मैंने सोचा था कि तुम मुझे फोन करोगे और न्यूयॉर्क में अकेला महसूस करोगे.’
शाहरुख खान ने खुलासा किया है कि जब सुहाना अमेरिका चली गई थी तो उन्होंने कोई काम नहीं किया क्योंकि उन्हें लगा कि वह अकेलापन महसूस करेंगी और शाहरुख खान चाहत थे कि वह उनके साथ रहें. उन्होंने गुरुवार को सऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी फिल्म फेस्टिवल के मौके पर इस बारे में बात की थीं. आपको बता दें कि शाहरुख खान अगले साल फिल्म पठान, जवान और डंकी में नजर आने वाले हैं. दर्शक शाहरुख खान की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.