इंटरनेट जंगली जानवरों के लुभावने वीडियो से भरा पड़ा है, जो रोमांचकारी हो सकता है लेकिन कभी-कभी हैरान करने वाला भी हो सकता है. ऐसी ही एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें एक शेर को एक गैंडे को छेड़ते हुए (lion teasing a rhino) और फिर तुरंत भागते हुए दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें
भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में दो गैंडे दिखाई दे रहे हैं जो घास चबा रहे हैं. वहीं, पीछे से दो शेरों को उनकी पीठ के ठीक पीछे देखा जा सकता है. जबकि गैंडे अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन तभी एक शेर पीछे से गैंडे के पास जाता है और डरे होने के बावजूद उसे छेड़ने की कोशिश करता है. हालांकि, गैंडे के पलटने से पहले, शेर जल्दी से वहां से भाग जाता है. IFS अधिकारी ने कैप्शन में मजाक में लिखा, “गलत नंबर डायल करना.”
देखें Video:
Dialling the wrong number ☺️☺️ pic.twitter.com/qJ8Z7H4NUn
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 4, 2022
पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो को अबतक 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘गलत नंबर डायल करना खतरनाक हो सकता है.
ऐसा पहली बार नहीं है कि आईएफएस अधिकारी ने हमारे साथ जंगल से कुछ आकर्षक दृश्यों को शेयर किया है. उन्होंने इससे पहले, एमपी टाइगर फाउंडेशन में खेलते हुए दो बाघों का एक रमणीय वीडियो शेयर किया था. क्लिप में शेर वन भूमि पर एक दूसरे के ऊपर लुढ़क रहे हैं. अधिकारी ने कैप्शन में लिखा, “इन भाई-बहनों को खेलते हुए लूप में देखना.”
वायरल वीडियो : जान हथेली पर रखकर कार के बीच से गुज़रा रूसी स्टंटमैन