कोटाः सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं, जो कि बेहद खतरनाक होते हैं और कभी-कभी सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा देने वाले भी वीडियो सामनेे आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे कोटा का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में लड़का-लड़की एक बाइक पर कुछ अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं.
चलती बाइक पर युवक-युवती का रोमांस वीडियो कोटा के बूंदी रोड का बताया जा रहा है. वीडियो पीछे की बाइक लेकर चल रहे युवक के दोस्तों ने बनाया है. वीडियो में एक युवक युवती आमने-सामने बैठे नजर आ रहे हैं और इस पूरे सीन को उनके दोस्त शूट कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के साथ ही खुलेआम अश्लील हरकतें भी दिख रही हैं. फिलहाल कुल्हाड़ी थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत हमें नहीं मिली है, अगर शिकायत मिलती है तो उस लिहाज से इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वायरल वीडियो कोटा के एनएच-52 का बताया जा रहा है. दोनों अपने आप में इतने मशगूल थे कि उन्हें इस बात की भी फिक्र नहीं थी कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोग उसे देख रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि लड़की बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठी हुई है और युवक बाइक चला रहा है. दोनों मदहोश होकर एक-दूसरे को किस कर रहे हैं और हद तो तब हो गई जब एक-दूसरे को किस करते हुए ट्रक को ओवरटेक कर लिया.
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 10:48 IST