अशोक कुमार शर्मा
श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में चलती कार में सट्टे खिलाने का पर्दाफाश हुआ है. सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों (सटोरिये) को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 19,930 रुपये, पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक केलकुलेटर सहित लाखों रुपये का हिसाब-किताब बरामद किया है. इसके अलावा, सट्टेबाजी के लिए इस्तेमाल की जा रही पंजाब नंबर की एक कार को भी जब्त किया है.
पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों युवकों की पहचान कृष्ण कुमार निवासी सूरतगढ़ और आशु जिंदल निवासी हनुमानगढ़ है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह दोनों शातिराना अंदाज में चलती हुई कार में सट्टा लगाने का गैर कानूनी काम करते थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सूरतगढ़ की पाॅश कॉलोनी बसंत विहार में पंजाब रजिस्ट्रेशन नंबर की कार को रोक कर तलाशी ली, तो उसमें सवार दोनों युवकों के कब्जे से 19,930 कैश, पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक केलकुलेटर सहित लाखों रुपये का हिसाब-किताब जब्त किया.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग और आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Rajasthan news in hindi, Sriganganagar news
FIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 15:06 IST