Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार 29 अक्टूबर को 01:06 पूर्वाह्न से 02:22 पूर्वाह्न चंद्रग्रहण रहेगा. जिसका असर सभी 12 राशियों पर होगा. लेकिन ठीक अगले दिन राहु केतु का गोचर इन तीन राशियों को किस्मत की चाबी तक पहुंचने का रास्ता दिखा सकते हैं. जिनकी मदद करने 3 दिन बाद शनि महाराज भी आ जाएंगे.
तो चलिए बताते हैं ये कौन-कौन सी राशियां हैं जो इन चंद्रग्रहण के बाद इन तीन ग्रहों के चलते प्रभावित होने वाली है. चंद्रग्रहण के बाद राहु ग्रह मीन राशि में एंट्री लेंगे और फिर केतु का तुला में आगमन होगा साथ ही शनिदेव 4 दिन के बाद कुंभ में मार्गी हो जाएंगे. ये बदलाव तीन राशियों को भाग्यशाली बना रहे हैं.
मिथुन
भाग्य चमकेगा और निवेश का फायदा देकर जाएगा.
आय भी बढ़ेगी और आय के साधनों में भी बढ़ोत्तरी होगी.
धनलाभ में मन खुश रहेगा.
वैवाहिक सुख बना रहेगा.
सरकारी नौकरी लग सकती है.
सिंह
हर काम में सफलता हाथ लगेगी.
बिजनेस में अचानक और मोटा मुनाफा होगा.
साहस और पराक्रम चरम पर होगा.
सरकारी नौकरी की कोशिश सफल होगी.
करियर से जुड़ी गुड़ न्यूज मिलेगी
कर्क
कोई पुरानी मुराद पूरी होगी.
रूके कामों में तेजी दिखेगी.
आत्मविश्वास से सब हासिल कर लेंगे.
कार्यों की सिद्धि होगी और योजनाएं सफल रहेंगी.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)