लोहड़ी का त्योहार पंजाब, हरियाणा में नई फसल के आने की खुशी में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार पूरे देश में 13 जनवरी को मनाया जाएगा। इस मौके पर घरों में पिन्नी, तिल, मूंगफली की चिक्की, नए चावल और ताजा गुड़ की खीर से लेकर मक्के की रोटी और सरसों का साग जैसी कई शानदार डिश बनाई जाती हैं।