Bigg Boss 18 First Wildcard Entry Promo: बिग बॉस 18 में वीकेंड का वार आ गया है. इस हफ्ते दीवाली स्पेशल एपिसोड देखने को मिलने वाला है, जिसमें ढेर सारी मस्ती के साथ होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आने वाले हैं. लेकिन इन सबके बीच एक और स्पेशल सरप्राइज देखने को मिलेगा, जो कि इस सीजन के पहले वाइल्डकार्ड की एंट्री होगी. लेटेस्ट प्रोमो में नए कंटेस्टेंट की झलक देखने को मिली है. जबकि कहा जा रहा है कि उनके साथ एक और फीमेल कंटेस्टेंट होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले कंफर्म वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की पॉपुलैरिटी इस सीजन के टॉप 2 फाइनलिस्ट कहे जाने वाले कंटेस्टेंट विवियन डिसेना और एलिस कौशिक से ज्यादा है.
जी हां बिग बॉस 18 के हाउस में एंट्री लेने जा रहे पहले कंफर्म वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी हैं, जो एमटीवी रोडीज 19 से पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके हैं. इसके बाद वह एमटीवी स्पलिट्सविला में भी नजर आए. लेकिन फिनाले में जाते जाते रह गए क्योंकि उनकी पार्टनर कशिश ने उन्हें छोड़ दिया और कैश प्राइज लेकर गेम को छोड़ने का फैसला किया. इसके कारण दिग्विजय के फैंस को काफी निराशा हाथ लगी.
Digvijay Singh Rathee and Kashish Kapoor to enter #BiggBoss18 house as Wild Card contestant pic.twitter.com/1GgG00AArY
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 31, 2024
Tomorrow Episode Promo – Salman shows feedback to Rajat Dalal being getting trolled. Alice gets heartbroken. And new wild card entry.pic.twitter.com/RwayRSTcXW
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 31, 2024
पर्सनल लाइफ की बात करें तो दिग्विजय इशिता रावत के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद कहा जा रहा है कि वह एमटीवी स्पलिट्सविला फेम उन्नति को डेट कर रहे हैं. वहीं इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो उनके 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो कि विवियन डिसेना, शहजादा धामी, श्रुतिका अर्जुन राज, ईशा सिंह और एलिस कौशिक से ज्यादा हैं.
बता दें, बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार में सलमान खान, रजत दलाल की क्लास लेते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं वह एलिस कौशिक को उनके बॉयफ्रेंड द्वारा दिए गए शादी वाले स्टेटमेंट का भी जिक्र करते हुए नजर आने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं