
मध्य प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने भारी जीत दर्ज की है। 11 नगर निगमों के नतीजे आ गए हैं। 7 में बीजेपी के मेयर कैंडिडेट और 3 में कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं। एक नगर निगम में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी की जीत हुई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस जीत को ऐतिहासिक करार दिया। यही सवाल जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कलाकारी में शिवराज का मुकाबला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि AIMIM के कारण बीजेपी की जीत हुई है। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में अफसरों को भी चेतावनी दी।
कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सिंह को कहता हूं कि बच्चा होता है किसी और के यहां और बैठा आइए और कहीं। उन्होंने कहा कि इस कलाकारी में मैं शिवराज से मुकाबला नहीं सकता और सब चीज में मैं उनसे मुकाबला कर लूं, लेकिन कलाकारी के मामले में उनसे मुकाबला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि हमको पूरी उम्मीद थी और हमने उम्मीद के मुताबिक जीत दर्ज की।
कमलनाथ से जब अफसरशाही को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 15 महीने रुक जाएं। इन सब चीजों का हिसाब लिया जाएगा। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने धमकी भरे लहजे में मध्य प्रदेश के उन कर्मचारियों व अधिकारियों को चेतावनी दी, जो भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी भाजपा सरकार के समर्थन में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कार्य कर रहे हैं उनका वक्त 15 महीने बाद बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों को चिन्हित किया जा रहा है। कमलनाथ ने कहा कि ऐसे अधिकारी जो निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं उनका 15 महीने बाद हिसाब किया जाएगा।
कांग्रेस का सिंधिया पर तंज
ग्वालियर महापौर चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर कांग्रेस ने सिंधिया पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा कि “BJP ने Tiger खरीदा था! नतीजन, 57 वर्षों बाद ग्वालियर का अपना गढ़ भी BJP गंवा बैठी। संवेदनाएं!” इसके साथ ही श्रीनिवास ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया कह रहे हैं कि ‘मैं कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह को कहना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा है।’
बता दें, मध्य प्रदेश में धमकी पॉलिटिक्स का यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले जब 15 महीने की कांग्रेस सरकार थी तब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए कलेक्टर को चेताया था।