
बोतल से केचप की हर बूंद निकालने का आसान तरीका बता रही महिला.
सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ चौंका देते हैं, तो कुछ हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. वहीं कुछ वीडियो अच्छी सीख के साथ-साथ बहुत कुछ सीखा भी देते हैं, जो आपके मुश्किल भरे काम को बड़ा आसान बना देते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक महिला गजब का किचन हैक शेयर कर रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
आपने देखा होगा कि, जब सॉस या केचप की बोतल में कुछ बूंदें रह जाती हैं, तो उसे निकालना काफी मुश्किल हो जाता है. ज्यादातर लोग इसे निकालने के चक्कर में कई तरह के जुगाड़ भिड़ाते नजर आते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस किचन हैक वीडियो में भी इसी परेशानी का आसान सामाधान निकालते हुए दिखाया जा रहा है. वीडियो में अमेरिका की एक महिला बता रही है कि, कैसे आप बोतल से केचप की आखिरी बूंद तक निकाल सकते हैं.
यहां देखें वीडियो
वीडियो में दिख रही महिला का नाम केसी रीगर बताया जा रहा है, जो कि लॉस एंजिल्स की रहने वाली हैं. 24 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत में केसी रीगर बताती हैं कि, उन्होंने टिकटॉक पर किसी को ऐसा करते देखा था. यह तरीका उन्हें बेहद कमाल का लगा. वीडियो में केसी रीगर सबसे पहले अपने बाएं हाथ से केचप की बोतल को पकड़ती हैं और फिर उसे घड़ी की उल्टी दिशा में 360 डिग्री घुमाने लगती हैं. करीब सात बार वो इसे रिपीट करती हैं. वीडियो के आखिर में आप देखेंगे कि, कैसे अपने आप ही केचप की बोतल के ढक्कन की जगह पर सारा केचप खुद ब खुद आ जाता है. 30 अगस्त को शेयर किए गए इस पोस्ट को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
.nw-ChanlLgo .ft-social–wrap>div.follow-social{width:35%;padding-left:10px}.nw-ChanlLgo.story_footer .watch-news{width:65%}.nw-ChanlLgo .watch-news .tv-logos span{width:auto;height:22px}.nw-ChanlLgo .watch-news span img,.nw-ChanlLgo .watch-news span svg{height:100%;width:auto;display:block;color:#000}.nw-ChanlLgo .watch-news .tv-logos span.lgo-ndtvIndia{height:26px}.nw-ChanlLgo .watch-news .tv-logos span.lgo-mpcg,.nw-ChanlLgo .watch-news .tv-logos span.lgo-rajth{height:25px}.nw-ChanlLgo .follow-social a{background-color:#f5f5f5;border-radius:50%;padding:8px;width:30px;height:30px;display:flex;align-items:center;justify-content:center;border:1px solid #eaeaea}.nw-ChanlLgo .watch-news_inner .tv-logos .ndtv-icon{height:15px}