एशिया कप में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की थी लेकिन सुपर-4 में टीम इंडिया अपने प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब नहीं हो सकी। हीं, इस मुकाबले के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी की भी कमी खली जब विकेट के पीछे से ऋषभ पंत मैच के एक अहम मोड़ पर बल्लेबाज को आउट करने में कामयाब नहीें हो सके।
एशिया कप में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की थी लेकिन सुपर-4 में टीम इंडिया अपने प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब नहीं हो सकी। पहले टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा उसके बाद श्रीलंका के सामने भी रोहित की टीम नतमस्तक हो गयी।
बता दें, श्रीलंका के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आखिर ओवर तक मैच तराजू पर रखा नजर आया। वहीं, इस मुकाबले के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी की भी कमी खली। आखिरी ओवर फेंकने आए अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी कर 7 रनों करने में बचाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
धोनी को फैंस ने उस समय मिस किया जब श्रीलंका के बल्लेबाजों को आखिर की दो गेंदो पर दो रनो की दरकार थी। उस दौरान अर्शदीप ने शानदार गेंद डाली जो बल्लेबाज मिस कर गये, लेकिन वह गेंद ऋषभ पंत के हाथों में चली गयी। हालांकि, पंत ने डायरेक्ट हिट किया लेकिन वह बल्लेबाज को आउट करने में कामयाब नहीं हो सके और श्रीलंका के बल्लेबाजों ने ओवर थ्रो के जरिये दो रन पूरे कर लिये। यदि वह आउट होता तो भारतीय टीम से जीत की उम्मीद की जा सकती थी।
धोनी ने टी-20 विश्व कप में आखिरी गेंद पर दिलाई थी जीत
एमएस धोनी को दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर्स में एक माना जाता है। उन्होने 2016 के टी-20 विश्व कप के दौरान धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर शानदार जीत दिलाई थी। उस दौरान कैप्टन कूल ने विकेट के पीछे से ग्लव्स उताकर तेजी से दौड़ लगा दी और टीम को 1 रन से जीत दिला दी थी।
श्रीलंका के खिलाफ धोनी होते तो इस मैच में और रोमांच देखने को मिल सकता था। ऋषभ पंत बल्लेबाज को आउट नहीं कर सके और भारतीय टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद भारतीय टीम एशिया कप से लगभग बाहर हो चुकी है।