शक्ति सिंह/ कोटा राजः राजस्थान में गर्मी के तीखे तेवर नजर आने शुरू हो गए है. अप्रैल के महीने में जो मौसम सुहावना बना हुआ था, वहीं, मई में लोगों के पसीने छुड़ाने पर आमादा हो गया है. कोटा शहर में पारा 40 से 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है. सूरज की तीखी किरणें लोगों को झुलसाने लगी हैं. बीते रविवार को तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही मिनिमम तापमान 29.3डिग्री सेल्सियसदर्ज किया गया.
कोटा समेत प्रदेश के सभी जिलों में पिछले बीस दिनों से प्रचंड गर्मी पड़ रही है. चिलचिलाती धूप व गर्म हवा के कारण सामान्य जीवन प्रभावित हो गया है. गर्मी व तपीश के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. तापमान बढऩे के साथ ही सरकारी अस्पताल सहित निजी क्लिनिक में मौसमी बीमारी से ग्रस्त मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बढ़ रही गर्मी को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के रोगियों को बचाने के लिए इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं.
नर्सिंग ऑफिसर कुंज बिहारी मीणा ने बताया कि संभाग के सबसे बड़े अस्पताल महाराव भीम सिंह अस्पताल में गर्मी के चलते बीमार हो रहे मरीजों के लिए लू तापघात वार्ड बनाया गया है. साथी अस्पताल में खराब पड़े कूलर डग पंखों को भी सही करवाया गया है. साथ ही ठंडे पानी के लिए खराब पड़े वाटर कूलर को भी सही करवाया गया.नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि जब भी एयर कंडीशन या कुलर से बाहर निकले तब तापमान मेंटेन करके चले ठंडे पेय पदार्थ तरल पदार्थ का सेवन करे.
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 08:53 IST