![](https://images.prabhasakshi.com/2024/10/31/road-accident_large_1027_153.webp)
![road accident road accident](https://images.prabhasakshi.com/2024/10/31/road-accident_large_1027_153.webp)
creative common
लखनऊ से वाराणसी जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि नीरजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्रीप्रकाश ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे पर बुधवार को सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि बक्शा थाना क्षेत्र के बीरभानपुर निवासी 54 वर्षीय श्रीप्रकाश सिंह अपनी पत्नी नीरजा सिंह (50) के साथ जौनपुर मुख्यालय अपनी मां से मिलने आए थे।
वे बीरभानपुर वापस अपने घर जा रहे थे, तभी पॉलिटेक्निक चौराहे पर लखनऊ से वाराणसी जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि नीरजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्रीप्रकाश ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिवार को सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़