Mallika-Emraan Movie: एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी को 2004 में आई फिल्म मर्डर के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में इमरान और मल्लिका ने कई सारे इंटीमेट सीन दिए थे. मल्लिका का बोल्ड अवतार काफी वायरल हुआ था. इमरान संग उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री पसंद की गई थी.
फिल्म का गाना ‘भीगे होंठ तेरे’ खूब चर्चा में रहा था. इस गाने में इमरान और मल्लिका ने छत पर इंटीमेट और लिपलॉक सीन दिए थे. रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में मल्लिका ने मर्डर की शूटिंग को लेकर रिएक्ट किया है.
बोल्ड सीन करने पर मिली नफरत
उन्होंने कहा- मर्डर ने मुझे स्टारडम दिया. सबसे जरुरी मुझे इकोनॉमी इंडिपेंडेंस मिली. मेरे लिए अवॉर्ड जीतना कभी भी लक्ष्य नहीं था. मेरे लिए जरुरी है कि अपनी मर्जी से जिंदगी जीना, अपने डिसिजन खुद लेना. मर्डर ने सबकुछ बदल दिया था. सभी मुझे पहचानने लगे थे और उनका एट्टीट्यूड मेरी तरफ बदल गया था.
मर्डर में बोल्ड सीन देने की वजह से मल्लिका को इंडस्ट्री से नफरत हाथ लगी. उन्होंने कहा, ‘उस समय मेरे साथ काफी गाली-गलौज की गई. मुझे लगता है कि वे चाहते थे कि मैं मर्डर की सफलता के बावजूद भी खुद पर शर्म महसूस करूं. मैं रोते हुए महेश भट्ट के पास जाती थी, उन्होंने मुझसे कहा कि इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है इसका आनंद लो.
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने बताया था कि इंटीमेट सीन कैसे शूट हुए थे. उन्होंने कहा- एक लिमिटेड क्रू पर आप शूट करते हैं. इसमें कोई मजे वाली बात नहीं है. आप जिस तरह कोई भी सीन शूट करते हैं, वैसे ही ये भी होते हैं. कैमरा एंगल होते हैं, लाइट ज्यादा होती है. मुझे कभी भी नर्वसनेस नहीं थी.
कहां देख सकते हैं मर्डर?
इस फिल्म को आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसके अलावा फिल्म अमेजन प्राइम पर भी उपलब्ध है. फिल्म में इमरान हाशमी के और मल्लिका शेरावत के अलावा अश्मित पटेल, शीबा चड्ढा और सौरभी वंज़ारा जैसे स्टार्स थे. फिल्म को अनुराग बासु ने डायरेक्ट किया था. महेश और मुकेश भट्ट ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था.
ये भी पढ़ें- कभी सड़कों पर प्रैंक वीडियोज बनाती थी ये टॉप एक्ट्रेस, यूट्यूब के लिए किया था काम