Bhilwara News: राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ जिला शाखा भीलवाड़ा ने आगामी बजट घोषणाओं में मंत्रालयिक संवर्ग के कार्मिकों के संबंध में 9 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के साथ ही लगातार आंदोलन की राह पर है. महासंघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष आचार्य ने बताया कि महासंघ के आव्हान पर 15 सितंबर 2021 को बाबू अधिकार महारैली के प्रस्तावित कार्यक्रम को सरकार के साथ 14 सितंबर 2021 बिन्दु लिखित समझौते के आधार पर स्थगित कर दिया गया था.
साथ ही लिखित समझौते के शेष बिन्दुओं और विगत 25 वर्षों से लंबित वित्तीय/अवित्तीय मांगों को बजट घोषणा में सम्मिलित करने के लिए 9 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा गया. महासंघ के जिला मंत्री गौरव जीनगर ने बताया कि मांगपत्र में स्टेट पेरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600 करने के साथ ही शासन सचिवालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान विधानसभा में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारी संवर्ग के अनुसार ही अन्य मंत्रालयिक कार्मिको को भी पदनाम और ग्रेड पे का लाभ दिया जाने, मंत्रालयिक कर्मचारीयों के लिए निदेशालय का गठन करने, कनिष्ठ लिपिक और कनिष्ठ सहायक की योग्यता स्नातक करने, पदोन्नति के नियमों में संशोधन किए जाने, पंचायती राज संस्थाओं में अधीनस्थ विभागों के अनुसार तय मानदण्डो के अनुसार पदोन्नति के लिए पद सृजित किए जाए जैसी विभिन्न मांगे शामिल है. महासंघ के प्रवक्ता महावीर सिंह चुण्डावत ने जिला मुख्यालय पर स्थित सभी राजकीय कार्यालयों में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारी से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निवेदन किया गया है.
साथ ही इस आंदोलन के पश्चात भी अगर सरकार द्वारा हमारी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया जाता है तो प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर दिनांक 31 जनवरी को भीलवाड़ा जिले (समस्त उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, कोष/उपकोष कार्यालय, रसद कार्यालय, एडीएम सिटी) के समस्त कर्मचारी प्रातः 11.00 बजे शहीद स्मारक जयपुर में एकत्र होकर रैली निकालकर धरना प्रदर्शन करेंगे.
आपको बता दें कि कार्य बहिष्कार में उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, सचिव ललित सेन, दिलीप खोईवाल, पंकज लाहोटी, चंद्र सिंह चौहान, गौरव माथुर, आनंद शर्मा, राकेश मित्तल, सत्यप्रकाश गोड, रमेश गाडरी, देवेन्द्र सिंह, लोकेश बलाई, राकेश शर्मा, नीलिमा गुप्ता, मरजीना बेगम, लोकेश माली, गोपाल माली, विकास सारस्वत, नरेश भाटी, देवराज, वासुदेव मीणा, हरीश पंवार, राहुल यादव, शंकर माली, लक्की मीणा, रामरतन बैरवा, रवि स्वामी, लोकेश बलाई, मोतीधर, फैजान मौजुद रहें.
यह भी पढ़ेंः
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना
फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!