
चूरू.आईएएस और RAS बनने का आज देश के लाखों करोड़ो युवाओं का सपना है. देश की सबसे कठिन कही जाने वाली इन परीक्षाओं मे कामयाबी हासिल करने के लिए युवा बड़े-बड़े कोचिंग और इंस्टीयूट की और रुख कर रहे हैं. लेकिन सफलता पाने के लिए जरूरी नहीं की आप हजारों, लाखों रुपये खर्च कर ही तैयारी करें. सेल्फ स्टडी के दम पर भी इन परीक्षाओ में आप सफलता पा कर सकते हैं. इसका उदाहरण चूरू में कार्यरत जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू हैं.