
Which state gives monatary help to daughter: समाज जाहिर तौर पर बेटा-बेटी को समान रूप से मानने की बात कह तो देता है लेकिन जब बात शिक्षा, स्वास्थ्य, खान-पान, देख-रेख और अन्य सुविधाओं की आती है तो कई बार कहीं-कहीं भेदभाव साफ दिखने लगता है. आंकड़ों पर आधारित तथ्यों के आधार पर सरकार ने इन मसलों पर संज्ञान लेते हुए लड़कियों के लिए कई स्कीमें लॉन्च की हुई हैं. ये छोटी बच्चियों की शिक्षा-स्वास्थ्य से लेकर महिलाओं के आर्थिक विकास तक को टारगेट करती हैं. न्यूज18 हिन्दी ऐसी ही स्कीमों के बारे में पिछले कुछ हफ्तों से आपको अवगत करवा रहा है. आइए आज जानें राजस्थान सरकार की राजश्री योजना के बारे में.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना किन बच्चियों के लिए है और क्या हैं शर्तें…
राजश्री योजना जून 2016 में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने शुरू की थी जिसके तहत यह सुनिश्चित करने की मंशा थी कि बच्चियां पढ़ती रहें. इस योजना के तहत माता-पिता या अभिभावकों को उनकी बेटियों के पालन-पोषण के लिए 50,000 रुपये तक की मदद दी जाती है. शर्त यह है कि लड़की का जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ हो और वह राजस्थान की ही निवासी हो. इसके अलावा जरूरी है कि मां के पास भामाशाह कार्ड हो.
बच्ची का जन्म जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) के साथ रजिस्टर्ड प्राइवेट या गर्वनमेंट इंस्टीट्यूट में हुआ हो. साथ ही, एक परिवार में केवल दो लड़कियां ही योजना का लाभ ले सकती हैं. हालांकि, माता-पिता तीसरी लड़की के लिए पहली दो किस्तें ले सकते हैं. बच्ची का कक्षा 12वीं और कॉलेज प्रवेश प्रमाण पत्र, माता-पिता या अभिभावकों का आधार कार्ड, उनका बैंक खाता डीटेल, दो संतानों से संबंधित स्व घोषणा पत्र, ममता कार्ड, विद्यालय प्रवेश का प्रमाण पत्र, 12वीं कक्षा की मार्कशीट, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाता पासबुक भी जैसे जरूरी दस्तावेज आपको समय समय पर मुहैया करवाने होंगे. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.
राजश्री योजना में छह किस्तों में मिलता है पैसा..
बेटी की शिक्षा, स्वास्थ्य, देखभाल के लिए पैरेंट्स (माता-पिता/अभिभावक) को 50,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता जन्म से लेकर 12वीं कक्षा पास करने तक मिलती है. पहली किस्त बच्ची के जन्म पर दी जाती है, जोकि 2500 रुपए की होती है. दूसरी किस्त भी 2500 रुपए की होती है जो बच्ची के पहले बर्थडे पर यानी 1 साल तक सभी आवश्यक टीके लगवाने पर दी जाती है. तीसरी किस्त में 4,000 रुपए की राशि दी जाती है जो किसी भी राजकीय विद्यालय में पहली क्लास में भर्ती लेने पर दी जाती है. चौथी किस्त में 5,000 रुपए की राशि दी जाती है जो छठी क्लास में प्रवेश लेने पर दी जाती है. पांचवी किस्त तब दी जाती है जब वह 10वीं कक्षा में प्रवेश लेगी. तब उसे 11,000 रुपए की राशि दी जाती है. और आखिरी किस्त, छठी किस्त के रूप में 25,000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है जो बेटी के राजकीय विद्यालय में 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर मिलती है.
बिना ब्याज के मिल रहा 5 लाख रुपये तक का लोन, महिलाओं को लखपति बनाने की पहल,
पांच सरकारी योजनाएं जो पूरे देश में हैं लागू, बहनों-बेटियों को देती हैं उड़ने के लिए आसमान
लाडली बहन योजना: 21 साल से अधिक आयु है तो ले सकती हैं लाभ, मगर एक बड़ी शर्त
राजश्री योजना से वित्तीय मदद लेने के लिए कैसे करें अप्लाई…
राजश्री योजना से लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से की जा सकती है. ऑनलाइन अप्लाई करना है तो जनकल्याण पोर्टल पर जाएं: https://jankalyan.rajasthan.gov.in/ और राजश्री योजना टैब पर क्लिक करें और आवेदन करें. लॉगइन करना जरूरी होगा. जो जो जानकारी मांगी गई है, वह प्रदान करें जैसे बालिका का जन्म प्रमाण पत्र नंबर, भामाशाह कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर. मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने के बाद रि्यू करके सब्मिट कर दें. (ये भी पढ़ें- फ्री गैस सिलेंडर चाहिए? 2016 से जारी है सरकार की स्कीम, बस चाहिए यह एक कार्ड)
वहीं, ऑफलाइन प्रोसेस के तहत राजस्थान के किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आपको अपने जिले या तालुका के लिए डेजिगनेटेड हेल्थ ऑफिसर से कॉन्टेक्ट करना होगा. या फिर, जिला परिषद, कलेक्टर कार्यालय, ग्राम पंचायत या शिक्षा अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं. ऐप्लिकेशन फॉर्म लेकर सही जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज साथ में लगाकर संबंधित अधिकारी को जमा करवा दें. मुख्यमंत्री राजश्री योजना से जुड़ी जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 18001806127 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर पूछताछ कर सकते हैं या फि फिर अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं.
.
Tags: Beti Bachao-beti Padhao, Business news in hindi, Education, News 18 rajasthan, Women’s Finance
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 11:30 IST