खैरथलः राजस्थान के खैरथल जिले के किशनगढ़बास के ब्रसंगपुर गांव के बीहड़ों में बीफ मंडी कांड मामले में किशनगढ़बास पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस और प्रशासन की ओर से अलग-अलग टीम मौके पर काम कर रही है. ब्रसंगपुर गांव के बीहड़ों में गोकशी करने और बीफ मंडी चलाने के मामले में रत्ती खान, मौसम,अलीम, कामिल और कासम खान को गिरफ्तार किया है.
एसपी खैरथल-भिवाड़ी अनिल बेनीवाल ने बताया, ‘पुलिस की ओर से लगातार तीन टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम में लगातार मौके पर अवैध निर्माण और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं, जहां पर खेतों पर अवैध रूप से फसल की बुवाई करने के मामले में ट्रैक्टरों से जुताई कर फसलों को नष्ट कराया गया है और अवैध निर्माण को जेसीबी बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया है.’
खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास थाना पुलिस ने रूंध गिदावड़ा की बीफ मंडी मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं. इसके लिए 6 टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने पत्रकारों को बताया कि वहां जो अवैध कब्जा किया हुआ था, उसको मुक्त कराया जा रहा है. अवैध रूप से बनाए गए मकानों को तोड़ा गया है. अवैध बिजली कनेक्शन और ट्रांसफार्मर को भी हटाया गया है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में 22 से ज्यादा आरोपी नामजद हैं. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं. इस मामले में कुल 9 टीमें बनाई गई हैं, जिसमें से 6 टीम आरोपियों को गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. वहीं तीन टीम सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं होगी और सरकारी जमीन से कब्जा नहीं हटेगा, तब तक यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 10:01 IST